Avatar 2 Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में 'अवतार 2' की धमाकेदार एंट्री, जानिए वीकली रिपोर्ट

Digital media News
By -
1 minute read
0

हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेम्स कैमरन की मशहूर फिल्म 'अवतार 2' इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। रिलीज के 8वें दिन भी 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने धमाकेदार कमाई जारी रखी है। आलम ये है कि अब ये फिल्म भारत में 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले एक हफ्ते में 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किस तरह की कमाई जारी रखी है।


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन 'अवतार 2' ने 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' आज भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। सकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' ने 8वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 13.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।


इसके साथ भारत में 'अवतार 2' की कुल कमाई 206.85 करोड़ हो गई है। साफ शब्दों में कहें तो रिलीज होने के महज 8 दिनों में 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग के साथ शुरू हुई 'अवतार 2' ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है।


जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 41 करोड़ की कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन करीब 42 करोड़, तीसरे दिन 46 करोड़, चौथे दिन 16.65 करोड़, पांचवें दिन 15.75 करोड़, छठे दिन 13.8, 7वें दिन 13.50 करोड़, पहले हफ्ते में इसने करीब 190-193 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)