सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. दरअसल, वायरल क्लिप में दुल्हन जयमाला की स्टेज पर अपनी सहेलियों के साथ ऐसा गजब का डांस करती है कि पूछिए ही मत. वीडियो देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे दुल्हन कोई प्रोफेशनल डांसर है. उसके हर मूव्स कमाल के हैं. इस दौरान दूल्हे राजा का रिएक्शन भी देखने लायक है. क्योंकि बंदे को अंदाजा नहीं था कि दुल्हन ऐसा डांस भी करेगी. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. अचानक दुल्हन की सहेलियां वहां आती हैं और फिर दुल्हन कुर्सी से उठकर उनके साथ जबरदस्त डांस मूव्स दिखाने लगती है. इस दौरान दूल्हा जो एक्सप्रेशन्स देता है, वो देखने लायक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाने के हर बीट पर दुल्हन और उसकी सहेलियां गजब का डांस मूव्स दिखाती हैं. ऐसा लग रहा जैसे दुल्हन ने इस परफॉर्मेंस के लिए काफी प्रैक्टिस की थी.
यहां देखिए दुल्हन का धमाकेदार डांस वीडियो क्लिक करें👉 📽
एक यूजर ने लिखा है, भाई (दूल्हा) भी सोच रहा होगा कि करे तो क्या करें, मुश्किल से मिली भी तो ये मिली. वहीं, दूसरे का कहना है, दूल्हे की जिंदगी की वॉट लग गई. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, जब एक प्रोफेशनल डांसर किसी से शादी करती है. कुल मिलाकर ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.