ISRO: इसरो के नए सैटेलाइट ने भेजीं तस्वीरें, हिमालय से गुजरात का कच्छ तक आया नजर

Digital media News
By -
1 minute read
0

26 नवंबर को लॉन्च किए गए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठ (इसरो) के अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-06 ने तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बुधवार को तस्वीरों को जारी किया। वहीं तस्वीर में गुजरात का भुज और अहमदाबाद क्षेत्र मार्क करके दिखाया गया है।

इसरो ने अपने बेंगलुरु मुख्यालय में सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया। सैटेलाइट ने 29 नवंबर को पहली तस्वीर ली। वहीं अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-06 (EOS-06) ने हिमालय क्षेत्र, गुजरात के कच्छ क्षेत्र और अरब सागर को कवर करते हुए तस्वीरें ली हैं।

इसरो ने बयान जारी कर कहा कि तस्वीरें ओशन कलर मॉनिटर (OCM) और सी सरफेस टेम्परेचर मॉनिटर (SSTM) सेंसर (ऑन बोर्ड EOS-06) द्वारा लिए जाते हैं। आगे कहा कि छवियों को इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ, सैटेलाइट सेंटर के निदेशक एम शंकरन और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान की उपस्थिति में जारी किया गया।

 digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)