आज का ताजा अपडेट: मुजफ्फरपुर में 211 लोगों पर प्राथमिकी, मासूम की हत्या के बाद हुआ था बवाल

Digital media News
By -
2 minute read
0

मुजफ्फरपुर, चार वर्षीय मासूम की हत्या के बाद शव के साथ अघोरिया बाजार इलाके में हुए बवाल के मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बवाल मामले में 11 लोगों को नामजद करते हुए अन्य 200 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सादपुरा के मो. फिरोज कुरैशी, अघोरिया बाजार के राहुल कुमार और अजित कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा प्राथमिकी के नामजद आरोपितों में शंकरपुरी के छोटू दास, धानकार टोला के गिन्नी पासवान, मदन पासवान, दीपक कुमार, पिंटू कुमार समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

न्यू जलपाईगुड़ी से मां के साथ आयी थी बच्‍ची

बता दें कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी इलाके से बच्ची के साथ उसकी मां दो नवंबर को सादपुरा मोहल्ला स्थित अपने भाई के घर आई थी। इसके बाद तीन नवंबर को बच्ची कुछ सामान लेने के लिए निकली। फिर नहीं लौटी। स्वजन ने अपने स्तर से छानबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला । इसके बाद शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई । पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी । इसी बीच शनिवार की शाम बच्ची का शव सादपुरा इलाके में पानी से भरे जलकुंभी के समीप मिला था। इसके बाद आक्रोश भड़क गया। बच्ची के साथ गलत कर हत्या की आशंका जताई जा रही थी । पुलिस ने उग्र लोगों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम में भेजा। दूसरे दिन रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही अघोरिया बाजार से लेकर नीम चौक इलाके में सड़क जाम के बाद बवाल होने लगा । पुलिस पर पथराव भी किया गया था । छह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)